आईएनए में जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजी अखबार की महिला पत्रकार से दिल्ली दिल्ली कैंट थाना प्रभारी द्वारा किए गए बदसलूकी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। महिला पत्रकार से हुई बदसलूकी के विरोध में पत्रकार सड़क पर उतर आए हैं।
बता दें कि एसएचओ द्वारा महिला पत्रकार से बदसलूकी के खिलाफ आज पत्रकारों का एक समूह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर विरोद प्रदर्शन कर रहा है।
इस दौरान पुलिस वालों और पत्रकारों के बीच बहुत बहस भी हुई। पत्रकारों ने विरोध स्वरूप अपने कैमरे को सड़क पर रख दिया और पुलिस मुख्यालय के बाहर ही बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं।
ये है मामला
आईएनए में जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजी अखबार की महिला पत्रकार ने दिल्ली कैंट थाना प्रभारी पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पीड़िता पुलिस के रवैये से परेशान है।
वहीं, प्रदर्शन के दौरान एक अन्य अंग्रेजी महिला फोटो पत्रकार के साथ भी बदसलूकी का मामला सामने आया है। पुलिस की बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पीड़िता ने भी इस बाबत शिकायत दर्ज की है।
इस मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि यह घटना प्रदर्शन के बीच हुई। जिसमें महिला फोटो पत्रकार ने एक महिला कांस्टेबल द्वारा उसका कैमरा छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।