नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक और गिरफ्तारी की है. इस बार गिरफ्तारी जूनियर पहलवान गौरव लोरा की हुई है. गौरव दिल्ली के बपरोला गांव का रहने वाला है. गौरव वारदात के दिन स्टेडियम में ही मौजूद था और वारदात के बाद से ही फरार चल रहा. इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब तक 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है.
ओलंपियन सुशील कुमार पहले ही तिहाड़ जेल में है बंद
इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. हाल ही में सुशील कुमार को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है. यह शिफ्टिंग सुशील कुमार को कुछ बड़े गैंगस्टर से जान को खतरे को देखते हुए की गई है. दरअसल इस मामले में सागर धनखड़ का साथी सोनू महाल भी घायल हो गया था. सोनू महाल काला जठेड़ी का भांजा है और वारदात के दौरान सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू महल की भी पिटाई की थी. जिसके बाद से ही इस बात कि आशंका जताई जा रहा है कि काला जठेड़ी सुशील कुमार से बदला ले सकता है. यही वजह है कि हाल ही में मंडोली जेल में बंद सुशील कुमार को दिल्ली की तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया है.
हालांकि जिस समय सुशील कुमार को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जा रहा था, तब सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी गई थी. शिफ्टिंग के दौरान उस वक़्त दिल्ली पुलिस किरकिरी हुई जब स्पेशल सेल के जवानों ने सुशील कुमार के साथ कई सेल्फ़ी ली. इस सेल्फी फोटो के वायरल होने के बाद पुलिस की काफी आलोचना हुई थी.