दिल्ली: निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिरने से मकान मालिक की मौत

मकान पुराना होने की वजह से जर्जर हो गया था। पिछले कुछ समय से मकान को तोड़ने का काम चल रहा था।

रोहिणी जिला के प्रेम नगर इलाके में रविवार सुबह एक व्यक्ति की निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैँक में गिरने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त विनोद कुमार (56) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक विनोद परिवार के साथ ओ-वन ब्लॉक, प्रेम नगर में रहते थे। इनके परिवार में दो बेटियां और दो बेटे हैं। यहां इनका अपना खुद का 25 गज का मकान है। इनका मकान पुराना होने की वजह से जर्जर हो गया था। पिछले कुछ समय से मकान को तोड़ने का काम चल रहा था।

रविवार सुबह वह मजदूरों के साथ खुद भी काम में लगे थे। काम के दौरान वह अपने सेप्टिक टैंक पर खड़े होकर मलबा हटाने लगे। जर्जर टैंक की छत अचानक ढह गई और वह गहरे टैंक में गिर गए। उसमें पानी के अलावा गाद थी।

लोग उनको बचाने के लिए भागे, लेकिन काफी देर तक उनको समझ नहीं आया कि उनको कैसे निकाले। काफी देर बाद किसी तरह उनको निकाला गया। बाद में उनको अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अलावा मजदूरों से पूछताछ की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com