केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू हो रही हैं, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है। दवाइयों से लेकर घर के जरूरी सामान और ऑटोमोबाइल तक कई चीजों के दाम घट गए हैं। सरकार का दावा है कि इससे महंगाई पर लगाम लगेगी और बाजार में रौनक वापस आएगी। अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्ढा का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद कारोबार में काफी गिरावट आई थी लेकिन स्लैब कम होने से एक बार फिर बाजार गुलजार होंगे।
जनरल स्टोर कारोबारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि घर में इस्तेमाल होने वाले करीब 350 से ज्यादा सामानों पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति 10,000 रुपये का सामान खरीदता है, तो पहले उसे 1200 रुपये जीएसटी देना पड़ता था। अब सिर्फ 500 रुपये देना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal