दिल्ली चुनाव को देखते हुए प्रमुख राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. हाल ही में 5 साल के कामकाज का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी कर चुकी दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने, बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम (MCD) से पिछले 12 सालों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगा है.
‘आप’ नेता और सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा, ‘बीजेपी MCD में अपने 12 साल के शासन और गवर्नेंस सिस्टम का रिपोर्ट कार्ड पेश करे. बीजेपी को तीन दिन की मोहलत देता हूं. अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है तो अगले 7 दिनों में आम आदमी पार्टी MCD में बीजेपी के 12 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. जिसे घर-घर जाकर जनता के सामने भी रखा जाएगा.’
सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “MCD की आज तीन पहचान है, कूड़ा, उगाही और भ्रष्टाचार. बीजेपी दिल्ली में जोर आजमाइश की कोशिश कर रही है. चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी के पास दिल्ली में कोई लीडरशिप भी नहीं है, जिसे वह अपने नेता के तौर पर प्रस्तुत कर सके. बीजेपी ने दिल्ली में कोई ऐसा काम नहीं किया, जिस आधार पर वह जनता से वोट मांग सके.”
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी द्वारा जारी किए गए आरोप पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारी सरकार ने पिछले 5 सालों में जितने विकास के काम किए हैं शायद ही किसी राज्य की सरकार ने किए होंगे. परंतु बावजूद इसके हम बीजेपी द्वारा जारी किए गए आरोप पत्र का संज्ञान लेंगे और उसमें जो भी सकारात्मक सुझाव होंगे उन पर कार्य करेंगे.”