दिल्ली: कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों के लिए कल से शुरू होगी निशुल्क ओपीडी, गवर्नमेंट हॉस्पिटल ने की पहल

नोएडा के सेक्टर-30 स्थित सुपर स्पेशियलिटी शिशु अस्पताल में सोमवार से कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों के लिए निशुल्क ओपीडी शुरू होगी। हफ्ते में तीन दिन होने वाली ओपीडी में कोरोना से स्वस्थ होने के बाद की दिक्कतों से निजात के लिए डॉक्टर परामर्श देंगे। इस दौरान लोगों में एंटीबॉडी की स्थिति का भी आकलन किया जाएगा। पहली बार किसी सरकारी अस्पताल ने इस तरह की पहल की है।

शिशु अस्पताल में स्पेशल कोविड फॉलोअप ओपीडी की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह ओपीडी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरा नंबर 3 और 4 में डॉक्टर परामर्श देंगे। डॉ. उमेश शुक्ला ओपीडी में परामर्श देंगे।

शिशु अस्पताल के कोविड अस्पताल से अब तक 570 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां कई गंभीर मरीजों का भी इलाज हुआ है। इसमें 130 से अधिक मरीजों की उम्र 18 साल से कम है। तीन दिन के कोरोना संक्रमित बच्चे को भी अस्पताल से स्वस्थ किया गया था। शिशु अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज करा चुके 25-25 मरीजों को प्रतिदिन कॉल कर उनकी स्थिति की जानकारी भी ली जा रही है। साथ ही उन्हें किसी भी तरह की परेशानी की स्थिति में अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए भी बुलाया जा रहा है।

शिशु अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि अस्पताल के निदेशक डॉ. डीके गुप्ता ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों के लिए फॉलोअप ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि स्वस्थ हुए मरीजों को इसके बाद होने वाली परेशानियों से निजात दिलाई जा सके। साथ ही, कोरोना के इलाज के बाद की स्थितियों का पता लगाया जा सके। इस ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए सभी सुविधाएं निशुल्क रहेंगी।

40 से 55 की उम्र के लोगों को ज्यादा दिक्क्त
कोरोना संक्रमण के इलाज के बाद स्वस्थ हुए मरीजों में कमजोरी, सांस लेने में दिक्क्त सहित कई दुष्प्रभाव देखे गए। खासकर वेंटिलेटर और आईसीयू में इलाज करा चुके मरीजों में इस तरह की परेशानी अधिक रही। ऐसे में वे कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बावजूद अस्पतालों में इलाज के लिए गए। 40 से 55 की उम्र के लोगों में इस तरह की परेशानी अधिक है। ऐसे में शिशु अस्पताल में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों के लिए यह ओपीडी उनके परेशानी को दूर करने में कारगर होगी।

इलाज के बाद की स्थिति पर शोध भी होगा
स्वस्थ हो चुके लोगों को फॉलोअप ओपीडी में बुलाकर कोरोना संक्रमण के बाद की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। मसलन इलाज के बाद किस तरह की परेशानी हुई, किस उम्र के मरीजों में एंटीबॉडी अधिक दिन तक रही या कम दिन तक रही। कितने लोगों में इलाज के बाद किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। जिन मरीजों में दिक्कत हुई उन्हें पहले से कौन-कौन सी बीमारी थी आदि की जानकारी को शोध में शामिल किया जाएगा। किन-किन लक्षणों के बाद एंटीबॉडी कितनी बनती है आदि के बारे में भी विशेषज्ञ पता करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com