दिल्ली के शाहदरा इलाके के एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से घर में धुआं धुआं हो गया और छह लोग बेहोश हो गए।
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। जहां थाना फर्श बाजार के एक प्लॉट में आग लग गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना फर्श बाजार में आग लगने की घटना 18 मई को सुबह 3.50 पर मिली थी। आग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर आईओ एएसआई सतेंद्र सिंह पहुंचे। पीसीआर को कॉल मिली थी कि यहां एक घर में आग लगी है। किसी के फंसे होने की कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया से पता चलता है कि घटना घर के भूतल पर ई-रिक्शा को चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। घटना शाहदरा के विश्वास नगर में हुई है। धुएं की वजह से घर से छह लोग बेहोश हो गए। सभी को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसके बाद सभी को आगे के इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, दो मरीज गंभीर हैं। क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
