नई दिल्ली. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट Omicron लोगों को डराने लगा है. भारत में मामले फिर बढ़ते जा रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर पास है, ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वो गाइडलाइन को फॉलो करें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले. इसी बीच दिल्ली (Delhi) से एक वीडियो तेजी से ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वीडियो सरोजनी नगर मार्केट का बताया जा रहा है. जहां लोग शॉपिंग के लिए एक के ऊपर एक चढ़कर शॉपिंग करते दिख रहे हैं.
क्या है वीडियो में…
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत सारी कपड़ों की दुकानें लगी हैं और लोग एक के ऊपर एक चढ़कर मार्केट में घुस रहे हैं. भीड़ को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. भीड़ इतनी है कि लोग रेहड़ियों पर गिर रहे हैं. बता दें कि क्रिसमस करीब है, इसलिए लोगों की इतनी भीड़ देखने को मिल रही है.
Video देख IPS रुपिन शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो शेयर करते हुए रुपिन शर्मा ने लिखा, ”दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट में क्रिसमस बाजार. Omicron को कुचल-कुचल कर मारने की तैयारी.” कैप्शन में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को टैग किया.
देखें Video:
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को उन्होंने 22 दिसंबर के दोपहर को शेयर किया है. जिसके खबर लिखने तक हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने भी हैरानी जताई है. एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज ऐसी भीड़ न लगाओ. पिछले महीनों को याद करो, जब हर दिन डरावने थे.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘OMG! यह वीडियो सच में डराने वाला है.’