दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के डी ब्लॉक स्थित एक फैक्ट्री में सुबह करीब साढ़े दस बजे आग लग गई। सूचना पर मौके पहुंची दमकल की 18 गाड़ियां से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक किसी के जनहानि की सूचना नही है। बताया जा रहा कि फैक्ट्री में जूता बनाया जाता था।
आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, धुंए से पूरा इलाका ढक गया है। आग बढ़ती ही जा रही है। अधिकारियों ने आस-पास की फैक्टरियों को खाली कर दिया है। कंपनी के लोगों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया है।
वहीं, कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंची। उधर, दमकल विभाग ने लोगों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया था।