दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है बारिश, विव्हाग ने ज़ारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश की वजह से लोगों को जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। लगातार बरस रहे बदरा की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है। न्‍यूनतम तापमान गिरकर 22-23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इसकी वजह से हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह बारिश जारी रहेगी।

वीकेंड पर जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। कुछ हिस्सों में मध्यम तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है। 26 सितंबर से बारिश के दौर में कमी आएगी। इसके बाद तापमान में भी इजाफा होगा।

आज के लिए येलो अलर्ट जारी

अमूमन यह समय मानसून की विदाई का होता है। लेकिन जिस तरह से बादल बरस रहे हैं उससे मानसून की शुरुआत लग रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 10 सालों में सितंबर के आखिर दिनों में इतनी बारिश नहीं हुई है। विभाग ने सोमवार से राहत मिलने की संभावना जताई है। वहीं आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक की कक्षाएं निलंबित

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि बारिश के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं शनिवार को निलंबित रहेंगी। जिला प्रशासन ने इससे पहले लगातार बारिश के मद्देनजर स्कूलों को शुक्रवार के लिए बंद करने की घोषणा की थी। जिला स्कूल निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा, ‘भारी बारिश और सड़कों पर अत्यधिक जलभराव के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जिला मजिस्ट्रेट ने सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए 24 सितंबर को अवकाश घोषित किया है। इसलिए, सभी प्रधानाध्यापकों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए।’

भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले सहित एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। गौतम बुद्ध नगर में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी बारिश जारी रही, जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया। जिले के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण सड़कों पर जाम की सूचना मिली है। वहीं पुलिस ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। 

राष्ट्रपति भवन में नहीं होगा चेंज ऑफ गार्ड समारोह

नई दिल्ली। खराब मौसम के कारण 24 सितंबर को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिनों से लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, हर शनिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाला चेंज ऑफ गार्ड समारोह कल (24 सितंबर, 2022) खराब मौसम के कारण नहीं होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com