दिल्ली: अंडर ट्रेनी आईपीएस ने हवलदार से की मारपीट

बताया जा रहा है कि नशे में गाड़ी चला रहे अंडर ट्रेनी आईपीएस के दोस्त को गाड़ी चलाने से हवलदार ने रोका। इसपर अंडर ट्रेनी आईपीएस ने उसे थप्पड़ लगा दिया।

लाजपत नगर में सोमवार को अंडर ट्रेनी आईपीएस व उनके साथियों ने हवलदार के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे अपनी कार में जबरदस्ती बैठाया। कार में बैठाकर घुमाते हुए उसे लाजपत नगर थाने ले गए। बताया जा रहा है कि लाजपत नगर थाने में भी दोनों पक्षों में फिर मारपीट हुई। इस दौरान हवलदार हरभजन ने 112 नंबर पर पीसीआर कॉल कर दी। इसके बाद आईपीएस व उसके साथियों को फिर से थाने बुलाया गया।

बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 बैच के आईपीएस रोहित तंवर व उनके साथियों को दिनभर लाजपत नगर थाने में बैठाया रखा गया। माफीनामा लिखने के बाद अंडर ट्रेनी आईपीएस व उनके साथियों को सोमवार शाम को छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि नशे में गाड़ी चला रहे अंडर ट्रेनी आईपीएस के दोस्त को गाड़ी चलाने से हवलदार ने रोका। इसपर अंडर ट्रेनी आईपीएस ने उसे थप्पड़ लगा दिया। इस मामले में दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रविकुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच जा रही है। उन्होंने आगे कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूलरूप से बहादुरगढ़, हरियाणा के रहने वाले गुजरात कैडर के अंडर ट्रेनी आईपीएस रोहित अपने साथियों के साथ रविवार रात को लाजपत नगर गांव के कुछ दोस्त के साथ आए थे। रात 11-11.30 बजे वापस लौटते हुए लाजपत नगर थाने में तैनात हवलदार हरभजन ने चेकिंग के लिए उनकी कार को रोक लिया। गाड़ी चला रहे साथी ने शराब पी रखी थी। इस पर हवलदार ने गाड़ी नहीं चलाने को कहा। इसपर रोहित ने हवलदार को थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद वह हवलदार को कार में बैठाकर थाने ले गए। वहां भी दोनों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान हवलदार ने पीसीआर कॉल की। इसके बाद लाजपत नगर थाना पुलिस ने आईपीएस व उसके साथियों को फिर से थाने बुलाया। सीनियर पुलिस अधिकारियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद आईपीएस व उसके साथियों ने माफीनामा लिखा और हवलदार से माफी मांगी। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com