कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जनता से किए गए वादे पूरे करने में विफल रहे प्रधानमंत्री मोदी जनता की नाराजगी से बचने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्घ करा सकते हैं।
उनका कहना है कि देश में जिस प्रकार का माहौल है उससे लग रहा है कि सरकार हिंदू-मुसलमानों के बीच खाईं पैदा करेगी। वह पाकिस्तान से युद्घ की तैयारी जैसा माहौल बनाएगी ताकि चुनाव जीत जाएं।
पिता की गरीबी देख मन में ठानी और खड़ा कर दिया होटल कारोबार
निजी यात्रा पर जोधपुर आए दिग्विजय सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सुधर नहीं रही है। निवेश हो नहीं रहा है और छोटे व मध्यम व्यापार खत्म हो रहे हैं।
कालाधन वापस आया नहीं। लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपये भी जमा नहीं हुए। इन सब को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है, जो चुनाव के समय भाजपा सरकार के खिलाफ वातावरण बनाएगी।