
दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक मोहल्ले में रिटायर्ड दारोगा हरिवंश राय सिंह के खाली घर से जमीन के अंदर बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने जमीन खोदवाकर शव को निकाला। इस दौरान मकान के पास भीड़ जमा हो गई।
करीब सात घंटे बाद पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त की। उसकी पहचान रामजीचक मोहल्ले में ही रहने वाले रामध्यान महतो के नौ वर्षीय बेटे अनिल कुमार के रूप में हुई। बच्चा दो दिनों से लापता था। परिजनों ने पांच जुलाई को दीघा थाने में उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
रामजीचक में मध्य विद्यालय के पीछे रिटायर्ड दारोगा हरिवंश राय का करकट की छत वाला मकान है। इसमें दो दरवाजे हैं, जिसमें एक पर ताला लगा था, जबकि दूसरा खुला था। रविवार की सुबह करीब दस बजे कुछ बच्चे मकान के पास खेल रहे थे। दुर्गंध आने पर उन्होंने अभिभावकों को जानकारी दी।
इसके बाद लोगों ने अंदर जाकर देखा तो एक जगह मिट्टी में उभार था। बच्चे का घुटना बाहर दिख रहा था। तब लोग शोर मचाने लगे और पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने दंडाधिकारी के आने पर जमीन खोदी और शव को बरामद किया। शव सड़ चुका था।
पुलिस ने हाल में लापता बच्चों की शिकायतों के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम सात बजे अनिल के पिता रामध्यान महतो दीघा थाने पहुंचे और शव की पहचान की। एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal