बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की नई फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में श्रद्धा का नया लुक देखने को मिलेगा, पोस्टर में वो कुछ अलग ही अंदाज में दिख रही हैं, श्रद्धा का ऐसा अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर खुद श्रद्धा ने ये पोस्टर शेयर किया है.

गौरतलब है कि फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई’ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर बनी फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लाखिया ने किया है फिल्म में श्रद्धा दाऊद की बहन हसीना का किरदार निभा रही हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में दाऊद का किरदार श्रद्धा के भाई सिद्धांत निभा रहे हैं.
इस फिल्म में हसीना की कहानी 17 साल की उम्र से लेकर 40 साल तक दिखाई जाएगी, श्रद्धा के लिए ये रोल काफी चैलेजिंग हैं. ये फिल्म 14 जुलाई 2017 को रिलीज होगी. इस फिल्म में अंकुर भाटिया और शरमन जोशी भी खास भूमिका में होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal