दाऊद इब्राहिम को लेकर ब्रिटेन ने किया बड़ा खुलासा, जिसको जानकर पाक की भी उडी नींद...

दाऊद इब्राहिम को लेकर ब्रिटेन ने किया बड़ा खुलासा, जिसको जानकर पाक की भी उडी नींद…

लंदन : पाकिस्तान में रह भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन ने खुलासा किया है कि दाऊद इब्राहिम के 21 अलग-अलग उप नाम हैं। साथ ही ब्रिटेन ने दाऊद इब्राहिम को आर्थिक पाबंदियों की सूची में डाल दिया है।दाऊद इब्राहिम को लेकर ब्रिटेन ने किया बड़ा खुलासा, जिसको जानकर पाक की भी उडी नींद...इस विधि से करें गणेश चतुर्थी पर पूजा, गणेश जी करेगे पूरी होगी हर मनोकामना….

इसमें दाऊद के पाकिस्तान स्थित तीन ठिकानों और उसके 21 उपनामों का जिक्र किया गया है। यूके ट्रेजरी विभाग की ओर से जारी ‘फाइनैंशल सैंक्शंस टार्गेट्स इन द यूके’ नाम से जारी लिस्ट में माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान स्थित 3 पतों का जिक्र किया है।

ब्रिटेन की लिस्ट के मुताबिक ‘कासकर दाऊद इब्राहिम’ के पाकिस्तान में तीन पते- हाउस नं. 37, गली नंबर 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची, पाकिस्तान, नूराबाद, कराची, पाकिस्तान और वाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफटर, कराची शामिल हैं।

इसके अलावा पिछले साल तक ब्रिटेन की लिस्ट में शामिल रहे दाऊद के चौथे पते हाउस नं. 29, मारगल्ला रोड, एफ 6/2 स्ट्रीट नं. 22, कराची को अब रेकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया है।

ब्रिटिश सरकार के रिकॉर्ड में दाऊद इब्राहिम के 21 नाम जारी किए गए हैं। ये हैं, अब्दुल, शेख, इस्माइल, अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान, शेख, मोहम्मद, अनीस, इब्राहिम, शेख, मोहम्मद भाई, बड़ा भाई, दाऊद भाई, इकबाल, दिलीप, अजीज, इब्राहिम, दाऊद, फारुकी, शेख, हसन, कासकर, दाऊद हसन, शेख कासकर, दाऊद, हसन, शेख, इब्राहिम, कासकर, इब्राहिम, मेमन, कासकर, दाऊद, हसन, इब्राहिम, मेमन, दाऊद, साहब, हाजी, सेठ और बड़ा शामिल हैं।

दाऊद इब्राहिम मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों का मुख्य आरोपी है। इन धमाकों में 260 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 लोग जख्मी हुए थे। इन धमाकों के बाद दाऊद इब्राहिम भारत से भाग गया था और माना जाता है कि तब से पाकिस्तान ही उसका ठिकाना है। हालांकि पाकिस्तान लगातार आधिकारिक तौर पर दाऊद की अपने देश में मौजूदगी को नकारता रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com