होशियारपुर के कस्बा दसूहा के पास शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। देर रात पठानकोट की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार टिप्पर दुकानों में जा घुसा। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ऊंची बस्सी के पास टिप्पर नंबर जेके 19ए 5531, जो जम्मू से दिल्ली जा रहा था, दुकानों में जा घुसा, जिससे गुरपाल सिंह (29) पुत्र गुलजार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दसूहा अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है, शव को दसूहा अस्पताल में रखा गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal