बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के तहत आज 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. हालांकि, 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बुधवार को ईवीएम में ये कैद हो जाएगा कि 1066 में से कौन से 71 विधानसभा में जाएंगे.
28 अक्टूबर को जिन मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी, उनमें बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी के नेता डॉ प्रेम कुमार, जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, बीजेपी के नेता और श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद, बिहार सरकार के परिवहन मंत्री और जेडीयू नेता संतोष कुमार निराला, ग्रामीण कार्य मंत्री और जेडीयू नेता शैलेश कुमार, बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह और राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल के नाम शामिल हैं.
पीएम ने कहा कि हम आत्मनिर्भर बिहार के तहत उद्योग में नए अवसर लाएंगे. युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार लाएंगे. गरीबों के लिए जो 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई है, उसका लाभ भी इस क्षेत्र के गरीबों को मिल रहा है. मिथिलांचल की कनेक्टिविटी को पीएम पैकेज से भी बहुत ताकत मिल रही है. 55 हजार करोड़ से भी अधिक बिहार के रोड़ नेटवर्क पर खर्च किए जा रहे हैं.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘पहले सरकार में रहने वालों का मंत्र रहा है कि पैसा हजम, परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर ध्यान ही नहीं दिया. एनडीए की सरकार बनने के बाद और यहां नीतीश जी की ताकत मिलने कारण कोसी महासेतु का काम तेजी से आगे बढ़ा. कुछ दिन पहले ही मुझे इसके लोकार्पण का सौभाग्य मिला.’
मोदी ने कहा, ‘कोरोना के संकट में कहा था कि हर गरीब को मुफ्त में अनाज देंगे, यह भी हो रहा है. दुनिया को हैरानी हो रही है कि इतनी बड़ी व्यवस्था हम इतने बड़े संकटकाल में कर पाए. छठ पूजा तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज किसान के खाते में एक लाख करोड़ रुपये की मदद जमा कराई जा चुकी है. करीब 40 करोड़ लोगों का खाता खुल चुका है. हमने कहा था कि हर गरीब बेटी के घर में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे, हमने बिहार की करीब 90 लाख बेटियों को धुएं से मुक्त किया है. हमने मुफ्त इलाज का वादा किया था, आज बिहार के भी हर गरीब को यह सुविधा मिल रही है.’
दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि माता सीता के इस क्षेत्र में आकर मैं यहां के लोगों के लोगों को राम मंदिर निर्माण की बधाई देता हूं, क्योंकि आप उसके प्रमुख हकदार हैं. भाजपा और एनडीए की पहचान यही है कि जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग जा सकती है. राहुल ने आज ट्वीट कर महागठबंधन के लिए वोट करने की अपील की थी.
प्रधानमंत्री ने माता सीता को याद करते हुए कहा कि सदियों की तपस्या के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया. जो लोग हमसे तारीख पूछा करते थे वो भी आज तालियां बजा रहे हैं. आप लोग इसके प्रमुख हकदार हैं. बीजेपी और एनडीए की पहचान है जो कहते हैं वो करते हैं. पहली बार हो रहा है कि घोषणा पत्र के हिसाब से आंकलन किया जा रहा है कि सरकार आगे कौन सा कदम उठाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मैखिली भाषण में हुई. उन्होंने कहा कि आज पहले चरण का मतदान चल रहा है, मेरा आग्रह है कि कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें.
बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे फेज के चुनाव के लिए दरभंगा में रैली करने पहुंचे हैं. राज मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal