दमोह: छह जोड़ी यात्री ट्रेनें तीन दिन के लिए बंद

गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर 30 अप्रैल से 2 मई तक कैंसिल रहेगी। जबकि, यह ट्रेन अपडाउन करने वाले लोगों के लिए लाइफ लाइन कही जाती है। ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी में इजाफा होगा।

बीना-कटनी रेलखंड के बीच गणेशगंज रेलवे स्टेशन के पास एनआई वर्क के कारण 6 जोड़ी ट्रेनें मंगलवार से बंद रहेंगी। रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर 30 अप्रैल से 2 मई तक कैंसिल रहेगी। जबकि, यह ट्रेन अपडाउन करने वाले लोगों के लिए लाइफ लाइन कही जाती है।

वहीं गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना 1 मई से 3 मई तक कैंसिल रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना -कटनी एवं कटनी बीना मेमू ट्रेन 30 अप्रैल से 2 मई तक कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल और भोपाल-इटारसी 30 अप्रैल से 2 मई तक कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 22161 भोपाल दमोह राज्यरानी 30 अप्रैल से 2 मई एवं गाड़ी संख्या 22162 दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 1 मई से 3 मई तक कैंसिल रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर 30 अप्रैल और गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा 1 मई को कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल 30 अप्रैल से 1 मई और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर 1 मई से 3 मई तक कैंसिल रहेगी। कटनी बीना रेल मार्ग पर काम होने से महीने में कई बार इसी तरह छोटे छोटे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के बंद होने से यात्री काफी अधिक परेशान हो जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com