दमदार बैटरी बैकअप के साथ यह हैं 10000 से 30000 रुपये तक की रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदते समय सबसे पहले लोग फोन की बैटरी देखते हैं। लेकिन अधिकतर देखा जाता है कि बड़ी बैटरी वाले फोन अच्छे पररफॉर्मर नहीं होते हैं। इनमें बड़ी बैटरी के साथ मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन और फीचर दिए होते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो लंबी बैटरी लाइफ के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देते हैं। हमने हर प्राइस सेगमेंट के एक फोन को चुना है जो इस साल लॉन्च हुए हैं।

09_12_2016-best-battery-smartphone1) शाओमी रेडमी 3एस प्राइम
कीमत- 8999 रुपये

इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। रेडमी 3एस प्राइम में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रायड 6.01 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 1.1 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

2) लेनोवो जूक जेड1
कीमत- 13499 रुपये

इस फोन में 4100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। वीडियो लूप में इसकी बैटरी 13 घंटे और 40 मिनट चलती है। यही नहीं एक बार फुल चार्ज होने पर ये पूरे दिन चल सकती है चाहें आप दिनभर ही काम क्यों न करें। इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम और 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर से लैस है।

3) लेनोवो जेड2 प्लस
कीमत- 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17999 रुपये
4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये

डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। वीडियो लूप में इस फोन की बैटरी 16 घंटे और 40 मिनट तक चल सकती है।

4) वनप्लस 3
कीमत- 27999 रुपये

ये हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट (दो कोर की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज और दो कोर की 1.6 गीगाहर्ट्ज) से लैस है। Oneplus 3 में 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम दी गई है। एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करने वाला फोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ आता है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला Oneplus 3 फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस हैं। इंटरनल मेमोरी 64 जीबी की है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। 3000 एमएएच की बैटरी के साथ इस फोन में डैश चार्ज एडप्टर दिया हुआ है। वीडियो लूप टेस्ट में 16 घंट और 45 मिनट तक चल सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com