दिल्ली: हमले में सिपाही सतबीर व लाखन घायल हो गए। सतबीर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमला करने वाले मुख्य आरोपी कैलाश, पत्नी सीता, समीर और एक नाबालिग को मंगलवार दोपहर पकड़ लिया।
दक्षिण-पूर्व जिले के बदरपुर थाना क्षेत्र के गौतमपुरी निवासी शराब माफिया कैलाश सांसी के घर दबिश देने गई जिले की स्पेशल स्टाफ टीम पर उसने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में सिपाही सतबीर व लाखन घायल हो गए। सतबीर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमला करने वाले मुख्य आरोपी कैलाश, पत्नी सीता, समीर और एक नाबालिग को मंगलवार दोपहर पकड़ लिया।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये घटना सोमवार रात 10 बजे के बाद की है। बताया जा रहा है अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा को रात मेें उपायुक्त कार्यालय बुलाया गया। उनकी देखरेख में जिले के करीब 500 पुलिसकर्मियों गौतम पुरी में शराब माफियाओं के घर पर दबिश दी। हालांकि रात में कैलाश सांसी व उसके परिवार के सदस्य मौके से फरार हो गए थे।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पांच मंजिल बने कैलाश सांसी के घर में तोडफ़ोड़ की थी। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की दबिश से इलाके में दहशत फैल गई थी। पकड़े गए मुख्य आरोपी कैलाश के खिलाफ 8 से अधिक आबकारी अधिनियम के मामले दर्ज हैं। पत्नी सीता कैलाश के साथ शराब की तस्करी में शामिल रहती थी।
जिला पुलिस उपायुक्त डाॅ. हेमंत तिवारी ने बताया कि आरोपी इलाके में खुलेआम शराब बेचते थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ सिपाही सतबीर व लाखन मौके पर पहुंचे तो कैलाश और उसके साथी सीढ़ियों पर खुलेआम शराब बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि जब कैलाश से पूछताछ की गई तो उसने भीड़ को टीम पर हमला करने के लिए भड़काया। इसके बाद पकड़े गए आरोपियों समेत अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर लाठियों और ईंटों से हमला कर दिया।
कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गश्त को और तेज किया गया है, अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। -डाॅ. हेमंत तिवारी, पुलिस उपायुक्त, दक्षिण-पूर्व जिला
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal