दबंग 3 में काम करने को लेकर मलाइका अरोड़ा ने दिया बड़ा बयान, सब रह गए दंग...

दबंग 3 में काम करने को लेकर मलाइका अरोड़ा ने दिया बड़ा बयान, सब रह गए दंग…

New Delhi: सलमान खान की एक्स भाभी यानी मलाइका अरोड़ा खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पुछा गया कि अगर आपको दबंग 3 में एक बार फिर से काम करने के लिए तैयार हैं या नहीं… तो एक्ट्रेस शानदार जवाब दिया है।दबंग 3 में काम करने को लेकर मलाइका अरोड़ा ने दिया बड़ा बयान, सब रह गए दंग...एक बार फिर शर्मसार हुई खाकी, पुलिसवाला धमकी देकर नाबालिग को बनाता था…

दबंग की मु्न्नी ने कहा मैं तुरंत इस प्रोजेक्ट के लिए हां कहूंगी। दबंग से जुड़ना हमेशा से मेरे लिए अच्छा एक्सपीरियंस होता है। यदि कभी भी मुझे दबंग 3 में स्पेशल नंबर करने का ऑफर दिया जाए.. मैं बिना पलक झपकाए, उसे हां कर दूंगी। आपको बता दें दबंग में मलाइका का आईटम नम्बर मुन्नी बदनाम हुई काफी फेमस हुआ था। 

 

 

बता दें हाल ही में मलाइका ने अरबाज के साथ अपने 17 साल के रिश्ते को तोड़ दिया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर यूजर्स मलाइका को ट्रोल किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मलाइका ने पैसे के खातिर अरबाज से शादी की। और तलाक लेने के बाद बदले में उनसे एलीमनी की डिमांड करती है।

 

तलाक के बाद मलाइका अक्‍सर खान परिवार के साथ घूमती, जश्‍न मनाती और वेकेशन मनाती देखी गई हैं। हाल ही में अरबाज के 50वें बर्थडे पर वह भी नजर आईं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com