दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार हीरो रजनीकांत की फिल्म रोबोट और 2.0 तो आपने देखी होगी…

दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार हीरो रजनीकांत की फिल्म रोबोट और 2.0 तो आपने देखी होगी, इसमें रोबोट का एक साथ कई बंदूक चलाने का सीन भी जेहन में जरूर होगा। जी हां, अब यह सीन हकीकत में बदलने वाला है, आइआइटी के छात्रों का बनाया रोबोट दुश्मनों को छक्के छुड़ाने के लिए तैयार है। दीवार व पानी जैसे अवरोध को भांपकर अपनी दिशा बदलने वाला यह रोबोट ताबड़तोड़ गोलियां चलाने में भी माहिर है। किसी भी लक्ष्य पर निशाना लगाने के लिए बेहतर तकनीक का प्रयोग किया गया है।

रोबोमास्टर एआइ चैलेंजेस में किया देश का प्रतिनिधित्व

बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग चौथे वर्ष के छात्र सूर्याश अग्रवाल समेत नौ छात्रों ने मिलकर यह ऑटोमेटिक रोबोट तैयार किया है। कनाडा में रोबोमास्टर एआइ चैलेंजेस में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले इस रोबोट की तकनीक का रिसर्च पेपर आइट्रिपलई रोबोट मैन इंट्रक्शन कांफ्रेंस में प्रकाशित किया गया है। सूर्याश ने बताया कि इस रोबोट को तैयार करने में तीन कैमरों के अलावा लाइडार, इनकोडर व आइएमवी सेंसर लगाए गए हैं। यह सेंसर किसी भी चीज को देखने के अलावा गतिविधियां कैद करने, खतरा भांपने व आगे बढऩे में सहायक होते हैं।

दो साल के शोध के बाद तैयार किया रोबोट

सूर्यांश ने बताया कि चीन में इंटरनेशनल कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया। अतिथि के रूप में उन्होंने इस तकनीक के बारे में प्रजेंटेशन दिया। दो साल के शोध के बाद नौ छात्र-छात्राओं की टीम ने यह रोबोट बनाया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने भी उनकी तकनीक को पसंद किया है। रविवार को टेककृति ओपन स्कूल चैंपियनशिप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग चौथे वर्ष के छात्र सूर्याश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ इसका डेमो दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com