अमेरिका: हाल में मिली जानकरी में पता चला है कि अमेरिका में तूफान के कहर से करीब 18 लोगो की मौत होने के साथ कई लोगो के घायल होने की खबर मिली है. अमेरिका के दक्षिण पूर्वी इलाके में इस सप्ताहांत आये प्रचंड तूफान के कारण दो दिनों में भारी तबाही का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते पेड़ो तथा मकान के गिरने और क्षतिग्रस्त होने के साथ भारी नुकसान हुआ है, वही इस तूफान के कारण 18 लोगो की मौत हो गयी है. अमेरिका के दक्षिण पूर्वी इलाके में मिसीसिप्पी से लेकर जॉर्जिया तक तूफान का सबसे ज्यादा असर देखा गया.
अमेरिका में आये इस प्रचंड तूफान में जॉर्जिया में रविवार को तूफान में कम से कम 14 लोग की मौत होने के साथ मिसीसिप्पी में भी शनिवार को चार लोगो की मौत हो गयी है. वही जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाने के कारण भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है.
इस बारे में जॉर्जिया आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी की प्रवक्ता कैथरीन हावडेन ने जानकरी दी है कि डॉघर्टी काउंटी में रविवार शाम को तीनों लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. दक्षिण जॉर्जिया की कुक काउंटी के कोरोनर टिम पुरविस ने मोबाइल होम पार्क में सात लोगों के मरने की खबर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal