दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जाए-इन की नई सरकार के प्रति देश के 10 में से 9 लोगों का रुख सकारात्मक है। यह नतीजा एक मत सर्वेक्षण का है जिसे शुक्रवार को जारी किया गया। गैलप कोरिया सर्वे के अनुसार 87 प्रतिशत दक्षिण कोरियाई नागरिकों को उम्मीद है कि नए राष्ट्रपति मून अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में देश को अच्छा शासन देंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सर्वे में 7 प्रतिशत प्रतिभागियों ने सरकार के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण दिखाया जबकि 6 प्रतिशत ने कोई राय नहीं दी। यह सर्वे मंगलवार से गुरुवार के बीच 1,004 लोगों के बीच किया गया। हाल ही में हुए आम चुनाव में राष्ट्रपति मून की डेमोक्रेटिक पार्टी ने 48 प्रतिशत जन समर्थन प्राप्त किया था।
इस पार्टी को अपनी स्थापना के बाद किसी चुनाव में लोगों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा समर्थन मिला था। 9 मई को हुए चुनाव से पहले यह पार्टी अन्य पार्टियों की तुलना में 13 प्रतिशत अंकों से आगे थी। इसके बाद प्रमुख विपक्षी लिबर्टी कोरिया पार्टी और मध्यमार्गी पीपुल्स पार्टी दूसरे और तीसरे स्थान पर थीं।