नई दिल्ली: Aamir Khan की फिल्म दंगल रिलीज हुई और फिल्म के Support और विरोध में बातें शुरू हो गईं। दरअसल ट्विटर पर Boycott Dangal ट्रेंड कर रहा है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आमिर खान ने तो ऐसा कुछ भी नहीं बोला या कंट्रोवर्सी में भी नहीं फंसे तो बॉयकॉट दंगल क्यों ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें कि ये मामला दरअसल पिछले साल का है जब आमिर खान ने असुरक्षा से जुड़ा बयान दिया था जिसपर अच्छी खासी कंट्रोवर्सी हुई थी और उसी मामले की वजह से अभी आमिर खान के विरोधी बॉयकॉट दंगल ट्विवटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
हालांकि इससे फिल्म के बिजनस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। [फिल्म रिव्यू: दंगल…ना ऐसी धमाकेदार फिल्म देखी होगी….ना ऐसे धाकड़ बाप – बेटी!] आमिर खान ने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिसे हर कोई देखना चाह रहा है और लोगों की भारी भीड़ फिल्म देखने पहुंच रही है। फिल्म को 4 स्टार क्रिटिक्स ने दिए हैं और जाहिर इतनी बेहतरीन फिल्म के आगे किसी की नहीं चलने वाली है।