23 दिसम्बर को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। खुद बॉलीवुड के दबंग खान ने इसे अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ से बेहतर बताया।
फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म में आमिर खान ने पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभाई है। जो अपनी बेटियों को एक रेसलर बनाता है और उन्हें देश के लिए गोल्ड जीतने के लिए प्रेरित करता है।
अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘दंगल’ की रियल लाइफ गीता और बबीता ने चंडीगढ़ में अपने जीवन से जुड़े राज खोले। बता दें कि ये सारी बातें फोगट बहनों ने अपने पिता की किताब ‘आखाडा’ के लॉन्चिंग के दौरान कही।
फोगाट बहनों ने कहा कि सभी को पता है कि हम किस फैमिली से हैं। आज तक किसी लड़के में हिम्मत नहीं हुई जिसने हमें प्रोपोज किया। इस बात का बुरा भी लगता है, लेकिन हम अपने लक्ष्य के लिए फोकस्ड हैं।
उन्होंने बताया कि फिल्म दंगल का गाना ‘हानिकारक बापू’ पापा महावीर फोगाट पर बिल्कुल सटीक बैठता है। ट्रेनिग देने के लिए पिता जी 3 बजे उठकर हमें अभ्यास करवाते थे। हमारे ऊपर बेहद कड़ा अनुशासन था। जिस दिन पापा नहीं रहते थे उस दिन हम बहुत मस्ती करते थे। लेकिन माँ ये सारी बातें पापा को बता देती थी जिसके बाद हमारी पिटाई होती थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal