जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले सुपरस्टार डैनियल क्रैग बड़े पर्दे पर वापसी करने के पूरी तरह से तैयार हैं। लंबे समय से उनकी अपकमिंग मूवी वेक अप डेड मैन की रिलीज को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। अब मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज का राज खोला गया है।
हैरान करने वाली बात ये है कि थिएटर्स रिलीज के दो सप्ताह बाद ही वेक अप डेड मैन ओटीटी पर एंट्री मारेगी। आइए जानते हैं कि ये मूवी कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी।
ओटीटी पर कब आएगी वेक अप डेड मैन
हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रियान जॉनसन के निर्देशन में बनी वेक अप डेड मैन: ए नाइव्ज आउट मिस्ट्री बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म में से एक है। फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के डिजिटल पार्टनर को लेकर पहले ही एलान हो गया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से वेक अप डेड मैन की ओटीटी रिलीज की घोषणा की गई थी।
अब इसकी तारीख भी सामने आ गई है, जिसके आधार पर 12 दिसंबर को ये हॉलीवुड फिल्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। गौर करें वेक अप डेड मैन 2025 की तरफ तो ये फिल्म साल 2022 में आई ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal