गोपेश्वर, चमोली: थराली विधानसभा उप चुनाव में भाजपा, कांग्रेस समेत पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। निर्वाचन विभाग ने नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा करने के लिए 11 मई तक की तिथि तय की है, जबकि 14 मई को नाम वापसी होगी। थराली के पूर्व विधायक मगन लाल शाह के निधन के बाद थराली विधानसभा के लिए उप चुनाव होने हैं।
गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। भाजपा की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी, कांग्रेस के प्रो.जीतराम, उत्तराखंड क्रांति दल के कस्बी लाल शाह, भाकपा के कुंवर राम व निर्दलीय प्रत्याशी बीरी राम ने नामांकन कराया है। रिटर्निंग आफिसर परमानंद राम ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने तीन प्रतियों, भाजपा प्रत्याशी ने चार प्रतियों, यूकेडी प्रत्याशी ने एक प्रति में अपना नामांकन पत्र जमा कराया है। बताया कि विधानसभा उप चुनाव में 14 मई तक नाम वापसी की जा सकती है।