त्वचा और मुंह की इन दिक्कतों को न करें अनदेखा, ये HIV संक्रमण का हो सकता है संकेत

एचआईवी यानी ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस का संक्रमण वैश्विक स्तर पर बढ़ा है, इसे एड्स रोग का कारण माना जाता है। यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में वैश्विक स्तर पर 39.0 मिलियन लोग एचआईवी के साथ जी रहे थे। 630,000 लोगों की एड्स और इससे संबंधित बीमारियों से मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, एड्स खतरनाक बीमारी है, जिससे बचाव के लिए लगातार प्रयास करते रहने की आवश्यकता है।

एचआईवी का संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध, दूषित इंजेक्शन, नशीली दवाओं के उपयोग या सुइयों को साझा करने और गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के दौरान मां से बच्चे में फैल सकता है। इस बातों का ध्यान रखकर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है। डॉक्टर कहते हैं, सभी लोगों के लिए जरूरी है कि आप इस संक्रमण और रोग के लक्षणों पर निरंतर गंभीरता से ध्यान देते रहे।

संक्रमण का असर पूरे शरीर पर हो सकता है, ऐसे में इसके लक्षणों पर ध्यान देते रहना बहुत आवश्यक है। आइए जानते हैं कि शरीर पर इसके कारण किस-किस तरह की दिक्कतें होने का खतरा अधिक रहता है?

एचआईवी संक्रमण की स्थिति के बारे में जानिए

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, एचआईवी से पीड़ित कई लोगों में पहले कोई भी लक्षण नहीं दिखते हैं लेकिन धीरे-धीरे इसके विकसित होने का खतरा हो सकता है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उनमें इस संक्रमण के होने का खतरा अधिक हो सकता है। आइए जानते हैं कि एचआईवी का संक्रमण शरीर को किस प्रकार से प्रभावित करने वाली हो सकती है और इसकी समय रहते पहचान कैसे की जा सकती है?

एचआईवी संक्रमण की स्थिति के बारे में जानिए

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, एचआईवी से पीड़ित कई लोगों में पहले कोई भी लक्षण नहीं दिखते हैं लेकिन धीरे-धीरे इसके विकसित होने का खतरा हो सकता है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उनमें इस संक्रमण के होने का खतरा अधिक हो सकता है। आइए जानते हैं कि एचआईवी का संक्रमण शरीर को किस प्रकार से प्रभावित करने वाली हो सकती है और इसकी समय रहते पहचान कैसे की जा सकती है?
विज्ञापन

फ्लू जैसे हो सकते हैं लक्षण

एचआईवी संक्रमण की शुरुआती स्थिति में आपके शरीर में फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगते हैं, इसमें शुरुआत में अक्सर बुखार होने के साथ कुछ दिनों बाद आपको दाने निकल सकते हैं। दाने अक्सर चेहरे, गर्दन और ऊपरी छाती पर फैल जाते हैं। कभी-कभी यह आपके शरीर के अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकता है। यह लगभग एक सप्ताह तक चल सकता है। इस तरह की समस्या अक्सर होती रहती है।

लिम्फ नोड्स में सूजन

जैसे-जैसे शरीर में संक्रमण की समस्या बढ़ती जाती है, यह कई लोगों में लिम्फ नोड्स में सूजन का कारण भी बन सकती है। आमतौर इस तरह की दिक्कत गर्दन में अधिक दिखाई देते हैं। कभी-कभी बगल या कमर में इसके लक्षण देखे जा सकते हैं। अधिकांश मामलों में नोड्स कुछ हफ्तों के बाद सिकुड़ जाते हैं, लेकिन उसके बाद सूजन लंबे समय तक रह सकती है। इस तरह की समस्या पर सभी लोगों को गंभीरता से ध्यान देते रहने की आवश्यकता होती है।

एचआईवी संक्रमण के लक्षण आपकी त्वचा और मुंह के भीतर भी दिखाई दे सकते हैं। आपको घाव या अल्सर भी होने लग सकते हैं। ये दर्दनाक हो सकते हैं और आपके मुंह, गले, जननांग क्षेत्र और गुदा में भी हो सकते हैं। एचआईवी से पीड़ित हर व्यक्ति को ये घाव हों ये जरूरी नहीं है, पर अन्य लक्षणों के साथ इस समस्या पर ध्यान देते रहना बहुत आवश्यक माना जाता है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com