विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि लीबिया की राजधानी त्रिपोली पर नियंत्रण पाने के लिए हुई जंग में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई और 758 लोग घायल हुए हैं। यह लड़ाई चार अप्रैल को शुरू हुई जब सैन्य अधिकारी खलीफा हफ्तार ने त्रिपोली पर नियंत्रण पाने के लिए जंग शुरू कर दी थी। त्रिपोली संयुक्त राष्ट्र समर्थित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड (जीएनए) की सरकार का केंद्र है। डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता तारिक जसारेविच ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से पत्रकारों को बताया कि मारे गए लोगों में कम से कम 14 आम नागरिक हैं। घायलों में भी 36 असैन्य नागरिक शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने ट्विटर पर लिखा, “डब्ल्यूएचओ ने ट्रॉमा मामलों को देख रहे अस्पतालों की मदद के लिए अतिरिक्त सर्जिकल स्टाफ तैनात किए हैं।” सरकार समर्थित बलों और हफ्तार की तरफ से तैयार की गई लीबियाई राष्ट्रीय सेना (एलएनए) दोनों ही एक-दूसरे पर असैन्य नागरिकों को लक्ष्य बनाने का आरोप लगाते रहे हैं।
दोनों ही जमीन पर हमले करने के साथ-साथ रोजाना हवाई हमले भी करते हैं।