त्रिपुरा के धर्मनगर में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके…

त्रिपुरा के धर्मनगर में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह त्रिपुरा के धर्मनगर में सुबह सात बजकर 37 मिनट पर 10 किमी की गहराई में भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई। उन्होंने यह भी बताया कि यह भूकंप त्रिपुरा के धर्मनगर से 41 किमी दूर आया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A5%9B.jpg

एनसीएस ने ट्वीट कर दी सूचना

एनसीएस ने ट्वीट कर कहा, “भूकंप की तीव्रता 15-04-2023 को 3.4, रही, यह 07:37:46 IST पर आया, अक्षांश: 24.53 और लंबी: 92.53, गहराई: 10 किमी, स्थान: धर्मनगर, त्रिपुरा के 41km ENE।” वहीं, इससे पहले 12 अप्रैल को बिहार के अररिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

बिहार के अररिया में भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अररिया में भूकंप के झटके सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

बिहार के अलावा 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। NCS ने कहा कि भूकंप बुधवार को सुबह 5:35 बजे आया था। वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।



Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com