देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। इसको लेकर यात्रियों की एक जगह से दूसरे जगह आवाजाही शुरू हो गई है। इस कारण टिकटों की मारामारी बढ़ गई है। लोगों की सबसे बड़ी परेशानी कन्फर्म टिकट मिलने की होती है।

इसे देखते हुए रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान 44 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह ऐलान उत्तर रेलवे ने किया है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, गोरखपुर, छपरा, मुंबई, पुणे, वैष्णो देवी और सहारनपुर आदि कई शहरों के बीच चलेंगी।
दिवाली और छठपूजा के दौरान उत्तर रेलवे छपरा-दिल्ली जंक्शन के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन संख्या 05101/05102 चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन का स्टॉप मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ (एनआर), बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर होगा। उत्तर रेलवे आनंदर विहार टर्मिनल से गया के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
जिसकी संख्या 04098/04097 है। ये ट्रेन 26 अक्टूबर 2010 से 3 नवंबर 2019 तक हफ्ते में दो दिन चलेगी। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे। इस ट्रेन का स्टॉप मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टेशनों होगा।
आनंद विहार टर्मिनल से ही गया के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 04044/04043 चलेगी। ये ट्रेन 27 अक्टूबर से चलेगी और इसका स्टॉप गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम व डेहरी आन सोन पर होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal