‘तौबा-तौबा’ गाना देख सैम मानेकशॉ की बेटी ने विक्की से किया था यह सवाल

विक्की कौशल अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। ‘मसान’, ‘उरी’, ‘संजू’, ‘सैम बहादुर’, ‘मनमर्जियां’ आदि इन सभी फिल्मों में उनकी बहुमुखी अभिनय देखने को मिला है। हालांकि, अभिनेता की हालिया रिलीज फिल्म ‘बैड न्यूज’ में उनके कॉमेडी रोल से प्रशंकों का दिल जीत लिया। फिल्म का गाना ‘तौबा-तौबा’ दर्शकों के बीच काफी वायरल भी हुआ था। अब अभिनेता ने खुलासा किया है कि सैम मानेकशॉ की बेटी ने ‘तौबा तौबा’ देखने के बाद उन्हें मैसेज किया था।

विक्की ने हाल ही में, बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाना और एक ऐसे आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाना, जिन्हें आर्मी ने लीजेंड माना जाता है, दोनों में फर्क है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी।” उन्होंने अपने माता-पिता से सैम मानेकशॉ के बारे में सुनी कहानियों को याद किया, जो पंजाब में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान थे।

अभिनेता ने कहा, “मेरे माता-पिता मुझे बताते थे कि कैसे वे अंधेरे कमरे में पढ़ाई करते थे, स्टोर रूम में छिपते थे और रेडियो पर सैम सर के निर्देशों का बेसब्री से इंतजार करते थे। इन कहानियों के साथ बड़ा होना और फिर उन्हें पर्दे पर निभाने का मौका मिलना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी की तरह लगा। यह नर्वस करने वाला था, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मैं मेघना गुलजार के हाथों में था।”

विक्की ने सैम मानेकशॉ की बेटी माया मानेकशॉ के साथ एक दिलचस्प बातचीत भी शेयर की। “एक दिन माया ने ‘तौबा तौबा’ देखने के बाद मुझे मैसेज किया। उन्होंने पूछा, ‘यह आदमी कौन है?’ और मैं उलझन में पड़ गया। उन्होंने समझाया और कहा, ‘पांच महीने पहले, आपने मुझे विश्वास दिलाया था कि आप मेरे पिता हो। अब आप यह नहीं कर सकते। मेरा मतलब है, यह मेरा काम है।” विक्की ने कहा कि यह मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ की तरह लगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com