इंटरनेट डेस्क: हमारे इंडियन कल्चरल में कई तरह की ड्रेसेज और उन ड्रैसेज को पहनने का तरीका हमेशा से ही कुछ अलग और डिफरेंट सा नजर आया है। ऐसा ही कुछ बनारसी लुक की ड्रैसेज को लेकर भी है जिसे इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टेलीवुड एक्ट्रेस में भी इस एक खास रुप से पहने हुए दिखाई दें रही है। जिसे आप भी अपने साड़ी लुक, सूट ,लहंगा,स्कर्ट लुक के साथ ट्राई कर सकते है।
अगर आप किसी शादी या फंक्शन में बनारसी आउटफिट पहनने की सोच रहे हैं, तो यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
ऐसा इसलिए कि बनारसी कपड़ा सदाबहार है और इसी कारण आप इसे हर मौसम में पहन सकते हैं। वैसे तो बनारसी साड़ी बनारस की शान बताई जाती है जिसे हर महिला पहनना बेहद पसंद करती है ।

पर अगर आप बॉलीवुड के इन स्टाइलिश टिप्स को ट्राई करेगी तो और भी चार चांद लगाएंगी। देखिए उनके इस लुक की खास तस्वीरें।




Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal