फैन्स काफी लंबे समय से यह तजार कर रहे हैं कि दीपिका पादुकोण और सलमान खान कभी एक फिल्म में साथ काम करें. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि ऐसा न तो अब होने वाला है और न ही शायद भविष्य में हो सके. अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? तो चलिए आपको बता देते हैं…
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की माने तो, कुछ चीजों को लेकर दीपिका और सलमान के बीच अनबन बनी हुई है, जिसकी वजह से शायद ही ऐसा हो कि सलमान और दीपिका कभी भी किसी फिल्म में साथ में काम करें. एक्ट्रेस दीपिका से जुड़े एक सोर्स द्वारा इस वेबसाइट को बताया गया है कि सलमान उन हिरोइनों के साथ ही काम करना पसंद करते हैं जो उन्हें पैम्पर करती हैं और उनके हर जोक पर वे हंसती हैं, हालांकि लेकिन दीपिका उनमें से नहीं हैं
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बीते दिनों डिप्रेशन के मुद्दे पर सलमान और दीपिका में मनमुटाव भी हो गया था, जिसकी वजह से भी दीपिका शायद ही सलमान के साथ किसी फिल्म में काम करेंगी। खैर, अब इन बातों में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त हे तय करेगा.