हम सभी ने अपने जीवन में दवाइयों के कई पत्ते देखे है मगर क्या कभी आपने गौर फ़रमाया है की लगभग हर दवाई के पत्ते में कुछ खाली जगह आती है अगर हाँ तो क्या कभी आपने सोच है की यह जगह क्योँ आती है ? नहीं ना तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है।

आपको बता दें की दवाइयां पूरे विश्व में सप्लाई की जाती है जिस कारण दवाई के पत्तों में कुशनिंग इफ़ेक्ट देने के लिए इस प्रकार के पत्ते बनाए जाते है जिस से दवाई ख़राब ना हो और टूटे नहीं। इस खाली जगह के कारण दबाव हर जगह सामान्य मात्रा में ही रेहता है और इसकी वजह से दवाई को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
इस खाली जगह होने का दूसरा कारण है की इस जगह से गोली को पैक्ड रहते हुए काटने में कोई असुविधा नहीं होती है। क्योँकि अगर पत्ते में जगह ही नहीं होगी तो आप उसे काटेंगे कैसे।इसके अलावा दवाइयों के पत्तों को काटते समय दवाई को नुकसान से बचाने के लिए और सही डोज़ दिखाने के लिए ये स्पेस बनाये जाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal