अभिनेत्री ईशा गुप्ता लड़कियों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए अपनी महिला फुटबॉल टीम बनाने पर काम कर रही हैं. ईशा ने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि यदि आप किसी चीज को पर्याप्त पसंद करते हैं, तो उसके लिए लड़ें और उसे प्राप्त करें.गांवों और छोटे शहर में बहुत सी लड़कियां हैं, जिनके अंदर प्रतिभा छिपी है, लेकिन वे खेलने के लिए आश्वस्त नहीं हैं.इसलिए एक टीम बनाने की इस पहल से इन लड़कियों को मदद मिलेगी.”
एक सूत्र ने कहा कि अभिनेत्री ‘उन महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की तलाश में हैं, जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता.’ सूत्र ने कहा, “ऐसे नियम बनाए गए हैं जो लड़कियों को सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें ‘छूने’ की चिंताओं के कारण खेल खेलने से रोकते हैं.ईशा का मानना है कि यह नियम अनुचित हैं.अभिनेत्री का मानना है कि सभी को, जो वे चाहते हैं उसे करने का अवसर मिलना चाहिए.” ईशा को फिल्म ‘कमांडो 2 : द ब्लैक मनी ट्रेल’ में आखिरी बार देखा गया था. इसमें विद्युत जामवाल और अदा शर्मा भी भूमिका में थे. ईशा अब ‘आंखें-2’ में दिखाई देंगी.