अपने आउटफिट, फुटवियर और ज्वेलरी का खास ध्यान रखती हैं. लेकिन इन चीजों के अलावा एक और चीज है जो आपके लुक को कंप्लीट करती है. वो है हैंड बैग जिसके बिना आपका लुक कम्पलीट नहीं हो सकता है. ऐसे में कैजुअल लुक हो या फॉर्मल लुक लड़कियां अपने साथ हैंडबैग्स जरूर कैरी करती हैं. आजकल लड़कियां पॉम पॉम बैग्स काफी पसंद कर रही हैं. आपको मार्केट में पॉम पॉम फुटवियर और इयररिंग्स देखने को मिल जाएंगे. पर आज हम आपको पॉम पॉम बैग्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं कैसे होते हैं ये बैग्स.
* आप इस बैग को किसी भी फंक्शन के साथ-साथ कैजुअल लुक में भी कैरी कर सकती हैं. अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है तो पॉम पॉम क्लच कैरी करें. इस बैग के नीचे टैसल्स लगे होते हैं जो इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं.
* आप इस बैग को अपने कुर्ते या ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ टोट पॉम पॉम बैग कैरी कर सकते हैं.
* अगर आप हैवी वर्क वाले वाले बैग लेना चाहती हैं तो आपके लिए इस स्लिंग पॉम पॉम बैग बेस्ट रहेगा. यह बैग आपकी लुक को और भी स्टाइलिश बना देगा.
* किसी भी ट्रेवल के दौरान आप थोड़े बड़े पॉम पॉम बैग्स ट्राई कर सकती हैं.