लीबिया की अंतरिम सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि वह देश में अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने जा रहा है। लीबिया ने यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस नए कार्यकारी आदेश के बाद उठाया है, जिसमें लीबिया सहित आठ देशों के नागरिकों का अमेरिका में प्रवेश वर्जित किया गया है। 
लीबिया ने अमेरिका के इस कदम को देश के नागरिकों को निशाना बनाते हुए किया गया उकसाने वाला गंभीर कदम करार दिया है। लीबिया का आरोप है कि अमेरिका ने उसे उन आतंकवादियों की ही श्रेणी में रख दिया है, जिनके खिलाफ लीबियाई सशस्त्र सेनाएं देश के नागरिकों की मदद से लड़ रही हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका द्वारा उठाए गए इस कदम से लीबिया की अंतरिम सरकार के पास एक ही विकल्प है कि वह अमेरिका के नागिरकों का लीबियाई क्षेत्र में प्रवेश वर्जित कर दे।
लीबिया में अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को ऐलान किया कि अमेरिका में लीबिया के नागरिकों का प्रवेश सुरक्षा कारणों से प्रतिबंधित किया गया है।
दूतावास का कहना है, “लीबिया अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक आतंकवाद संबंधित सूचनाओं सहित कई तरह की सूचनाओं को साझा करने की चुनौतियों से जूझ रहा है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal