कपिल बोले- अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है
अपने आवास पर बुलाई गई पत्रकार वार्ता में कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने पर्दे के पीछे कई काले कारनामे किए। इसी के साथ AAP विधायक ने कहा कि वह कल यानी सोमवार को 11 बजे जाकर अरविंद केजरीवाल के कारनामे का काला चिट्ठा सीबीआइ के सामने रखेंगे। उन्होंने इस दौरान जुमला बोला-अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है।
उन्होंने इस दौरान पहले अरविंद केजरीवाल का पूर्व का वीडियो दिखाया, जिसमें वह पारदर्शिता का बात कर रहे हैं। कपिल मिश्रा ने AAP पार्टी का 2013-14 का फंडिंग को लेकर आकड़ा सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा कि इसमें 25 करोड़ रुपये का फंड छिपाया गया, चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी गई।
कपिल ने पत्रकार वार्ता में दावा किया केजरीवाल जी ने बहुत सारे गलत काम किए हैं। बहुत सारे घोटाले किए हैं । फ़र्ज़ी कंपनी बनाई गईं। मोहल्ला कलीनिक में बहुत बड़ा घपला किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को वह सभी तथ्य सीबीआइ को देंगे। इस दौरान कपिल ने गुज़ारिश की है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए।
ज्यादातर चंदा रात के 12 बजे
उन्होंने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि पहले साल केजरीवाल ने चंदे के 25 करोड़ छिपाए। उसके बाद भी चुनाव आयोग से तथ्य लगातार छुपाए गए। कपिल मिश्रा ने खुलासा किया कि रात के 12 बजे आधा दर्ज़न कंपनियां एक साथ AAP को चंदा देती हैं। कुल 2 करोड़ रुपया पार्टी को चंदा दिया गया। उन्होंने कहा कि लोग समझ सकते हैं ये एक बड़ा हवाला है। आप के विधायक शिवचरण गोयल भी इस घपले में शामिल रहे हैं। उन्होंने शपथपत्र में झूठ बोला है।
शेयर में जानकारी छिपाई गई हैं। जिन कपनियों से आप ने गलत तरीके से चंदा लिया। कपिल मिश्रा ने कहा कि इस मामले में सुशील कुमार गुप्ता का भी नाम आया है। सुशील कुमार गुप्ता आप विधायक शिव चरण गोयल से मिले हुए हैं। आप विधायक नरेश यादव का नाम आया है। इनकी पत्नी के नाम से इन कंपनियों में पैसा लगाया गया है।
उन्होंने अाक्रामक अंदाज में कहा कि केजरीवाल शर्म करो। शाम तक इस्तीफ़ा दो, नहीं तो कॉलर पकड़कर कुर्सी से खींचकर तिहाड़ लेकर जाऊंगा। वहीं, पत्रकार वार्ता खत्म होने पर कपिल मिश्रा कुर्सी से गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।