हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की तेलंगाना बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.जिसके अनुसार देखने को मिला की लड़कों के मुकाबले तेलंगाना की लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली है.इस परीक्षा में लड़कियों ने अच्छे अंक हासिल कर टॉप किया है.
इस राज्य में कल जारी होगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट, ऐसे देखेंबताया जा रहा है की बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले 4,56,675 छात्रों में 62.01 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यानी कि 2,43,503 छात्रों को परीक्षा में सफलता मिली है.
UPSEE-2017: 19 हजार आवेदन फॉर्म होंगे दोबारा वेरीफाई
पास होने वाले छात्रों में लड़कियों की संख्या ज्यादा है. आंकड़ों की मानें तो परीक्षा में शामिल होने वाली 59 फीसदी लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं, जबकि पास होने वाले लड़कों की संख्या 48 फीसदी रही.
इस परीक्षा में शामिल हुए समस्त छात्र तेलंगाना स्टेट इंटरमाडिएट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.cgg.gov.in और www.tsbie.cgg.gov.in या बीआईई वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है.