नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 301.14 अंकों की तेजी के साथ 26550.22 के स्तर पर और निफ्टी 96.70 अंकों की तेजी के साथ 8199.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी सेक्टर में
इंडेक्स की बात करें तो फार्मा (0.10 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग, ऑटो (1.54 फीसदी) और रियल्टी (1.00 फीसदी) में देखने को मिल रही है। बैंक (1.01 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (1.00 फीसदी), एफएमसीजी (0.82 फीसदी), आईटी (0.95 फीसदी), मेटल (1.64 फीसदी), पीएसयू बैंक (1.27 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.94 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (1.02 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.23 फीसदी) की मजबूती देखने को मिल रही है। दोनों में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।
2 फीसदी से ज्यादा उछला टाटा स्टील का शेयर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 49 हरे निशान में और 2 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील (2.26 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.96 फीसदी), येस बैंक (1.58 फीसदी), मारुति (1.53 फीसदी) और अदानीपोर्ट्स (1.48 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी (1.00 फीसदी), ऑरोफार्मा (0.19 फीसदी) और एचसीएलटेक (0.06 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
सरकार ने फर्टिलाइजर कंपनियों को दी राहत
सरकार ने फर्टिलाइजर की कीमतें घटने के बावजूद सब्सिडी में कटौती न करने का फैसला लिया है। कैबिनेट ने मार्च 2017 तक फर्टिलाइजर्स कंपनियों को पुराने दाम पर सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। फर्टिलाइजर्स कंपनियों को अक्टूबर 2016 से पुराने दाम पर सब्सिडी मिलेगी। सरकार ने किसानों और फर्टिलाइजर्स कंपनियों को राहत देने के लिए ये फैसला किया है।
जुलाई महीने में फर्टिलाइजर्स कंपनियों ने डीएपी की कीमत 2500 रुपए प्रति टन घटाई थी। इसके अलावा एमओपी के दाम में 5000 रुपए प्रति टन और एनपीके के दाम में 1000 रुपए प्रति टन की कटौती की थी।
यह रहा फर्टिलाइजर कंपनियों का हाल
नागर अर्जुन फार्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड में 4.92 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं नैशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में 7.27 फीसदी का और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में 3.76 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है।