तेजस्वी यादव बोले- जनता अब डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल सीएम चाहती है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गयाजी में कहा कि हर हाथ को रोजगार मिले, नौकरियां मिलें और राज्य में उद्योग-कारखाने लगें। बिहार एक अव्वल और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बने, यही हम सबकी इच्छा है।

गयाजी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी समेत पूरे परिवार के साथ गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया। पिंडदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला कहा कि आज ‘माई बहन योजना’ के दबाव में सरकार को ₹10,000 तक की राशि बांटनी पड़ी। यह सरकार सिर्फ नकल कर सकती है, ओरिजिनल हम हैं। जनता इस बार डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल चाहती है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केवल धमकाने का काम कर रही है। सभी पार्टियां प्रचार करती हैं, लेकिन हमारी पार्टी जो कहती है, वह करती है। हमने यह कर के दिखाया है। बिहार में 5 लाख नौकरियां दी हैं।”

वर्तमान सरकार केवल हमारा नकल कर रही है
तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और हमारे बहादुर कार्यकर्ता माई बहन योजना का फॉर्म भर रहे थे। युवा को नौकरी मिलेगा, गारंटी मिले उस बात का फॉर्म भर रहे थे। वर्तमान सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धमका दें रहे हैं। सारी पार्टियां करती है। हमारी पार्टी ऐसी है, जो हम कहते हैं वह करते हैं। हमने कर दिखाया है। बिहार में पांच लाख नौकरियां दी हैं। वर्तमान सरकार केवल हमारा नकल कर रही है। वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज चुनाव है। हमारी पार्टी जस्टिस साहब को पूरा समर्थन दे रही है। वे पटना भी आए थे, हमने अपनी बात उनके सामने रखी थी।

बिहार को बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से मुक्ति मिले
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं अपने माता-पिता, पत्नी और बेटी के साथ गयाजी पहुंचा हूं। यहां पितृपक्ष का पावन अवसर चल रहा है। आज पिताजी ने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया है। सभी जानते हैं कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, फिर भी भगवान विष्णु के दर्शन की उनकी इच्छा थी। गयाजी मोक्ष और ज्ञान की भूमि है। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हम जब से होश में आए हैं, यह पहली बार है कि पूरा परिवार साथ में विष्णुपद नगरी आया है। हम चाहते हैं कि भगवान विष्णु की कृपा पूरे बिहार पर बनी रहे और राज्य को बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से मुक्ति मिले।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com