तेजस्वी का 'बाहुबली' अवतार, 27 की रैली से पहले पटना में लगे ये पोस्टर

तेजस्वी का ‘बाहुबली’ अवतार, 27 की रैली से पहले पटना में लगे ये पोस्टर

बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. तेजस्वी पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और नीतीश पर वार कर रहे हैं. आने वाली 27 अगस्त को लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में विपक्ष की रैली हो रही है, तो इस रैली से पहले ही पटना में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. पोस्टर में तेजस्वी यादव को बाहुबली अवतार में दिखाया जा रहा है.तेजस्वी का 'बाहुबली' अवतार, 27 की रैली से पहले पटना में लगे ये पोस्टर

गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली आयोजित की है. इस रैली में गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

आरजेडी की इस रैली को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूती मिलने के तौर पर देखा जा रहा है. मगर, जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, बीजेपी के विरोधी दलों की इस उम्मीद को झटका लगता जा रहा है. हाल ही में जेडीयू ने आरजेडी-कांग्रेस से महागठबंधन तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया. नीतीश का बीजेपी में जाना विपक्षी फ्रंट के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. इसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस रैली में भी जाने से मना कर दिया था.

तीन तलाक को लेकर SC के फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत, और कहा…

शरद यादव भी हो सकते हैं शामिल

बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद जेडीयू के पूर्व प्रमुख शरद यादव ने भी बागी तेवर अपना लिए थे. शरद यादव लगातार नीतीश के खिलाफ बयान दे रहे हैं, और वह जेडीयू की बैठक में भी शामिल नहीं हुए. हालांकि, ऐसी संभावना है कि शरद यादव लालू यादव की इस रैली में शामिल हो सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com