तुलसी दिवस- आस्था और औषधी का मिश्रण है तुलसी जानें रोचक तथ्य...

तुलसी दिवस- आस्था और औषधी का मिश्रण है तुलसी जानें रोचक तथ्य…

पुरातन काल से ही तुलसी के धार्मिक तथा औषधीय गुणों को महत्ता दी गयी है। प्राचीन काल से परंपरा चली आ रही है कि घर में तुलसी का पौधा होना जरूरी है क्योंकि शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है। तुलसी के बारे में जानें यें बातें…  तुलसी दिवस- आस्था और औषधी का मिश्रण है तुलसी जानें रोचक तथ्य...

– तुलसी की पत्तियां कफ साफ करने, खासी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में सहायक है। 
– तुलसी में थाइमोल तत्व पाया जाता है जो त्वचा रोगों को दूर करने में मददगार होता है। 
– तुलसी का काढ़ा पीने से सिरदर्द में आराम मिलता है। इसके सेवन से 15 दिनों में सिरदर्द की समस्या खत्म हो जाती है। 
– छोटी इलायची, अदरक का रस व तुलसी के पत्तों को समान मात्रा में मिलाकर लेने से उल्टी नहीं होती है। 
– तुलसी में तनावरोधी गुण पाए जाते हैं। कई शोध तनाव में तुलसी के लाभ के बारे में पुष्टि कर चुके हैं। 
– कान की समस्या जैसे- कान बहना, दर्द होने, कम सुनाई देने में तुलसी का सेवन बहुत फायदेमंद हैं। 
– तुलसी की पत्तियां रोज चबाने से मुंह का संक्रमण दूर हो जाता है और मुंह से दुर्गंध नहीं आती है। 
– तुलसी किडनी को मजबूत बनाती है। 6 महीने के नियमित सेवन से पथरी यूरिन के रास्ते से बाहर निकल जाती है। 

शास्त्रों के अनुसार तुलसी की पत्तियों को कुछ खास दिनों में नहीं तोड़ना चाहिए। एकादशी, रविवार के दिन, सूर्य या चंद्र ग्रहण काल में तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए। साथ ही सूरज ढलने के बाद या अनावश्यक तुलसी तोड़ने से दोष लगता है। 

तुलसी के प्रतिदिन पूजन से कई प्रकार के वास्तु दोष दूर होते हैं। साथ ही परिवार की आर्थिक स्थित पर शुभ असर होता है। तुलसी पूजन के साथ-साथ हर शाम तुलसी के पास दीपक जलाने से घर में महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। 

 घर में लगा तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे किसी पवित्र स्थान पर प्रवाहित कर दें। तुलसी का सूखा पौधा घर में लगाना अशुभ माना जाता है। सूखा पौधा घर में होने पर बरकत पर बुरा असर पड़ सकता है। यही वजह है कि पूरी तरह स्वस्थ पौधा ही घर में लगाना चाहिए। 

तुलसी की पत्ती का सेवन करते समय एक बात ध्यान रखना चाहिए कि इन पत्तियों को चबाएं नहीं। पत्तियों को चबाने के बजाए निगल लेना चाहिए। तुलसी के पत्तों में पारा धातु के तत्व विद्धमान होते हैं जो कि पत्तों को चबाने से दांतों पर लग जाते हैं। ये तत्व दांत के लिए फायदेमंद नहीं हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com