तुर्की में प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव के डूबने की खबर है। इस नाव में 45 लोग सवार थे, सभी लापता हैं। तुर्की नौसेना के जहाज और एयरक्राफ्ट्स ने नाव और लापता हुए लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। मंत्रालय के अफसरों का कहना है कि नाव में सवार होने वाले सभी लोग प्रवासी थे। मंत्रालय का कहना है कि उसे गुरुवार शाम को यह जानकारी मिली थी कि एक नाव डूब रही है। यह हादसा तुर्की के शहर कास से 256 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में हुआ है। 
रक्षा मंत्रालय की ओर से तुरंत ही नौसेना के दो जहाजों को सर्च अभियान के लिए भेजा गया। इसके अलावा एयरप्लेन को भी तैनात किया गया है। लेकिन मौसम खराब होने के चलते सर्च अभियान तेजी नहीं पकड़ पा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal