‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क स्मिथा के अवतार में नजर आ चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने उसी अंदाज में वापसी की है। आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ का ट्रेलर शनिवार को जारी हुआ, जिसमें वह साड़ी पहने ‘भाभी’ सुलू के रूप में दिखाई दीं। विद्या ने ट्विटर पर लिखा, “लो आ गई सुलू। ‘तुम्हारी सुलू’ का ट्रेलर।”
सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म केट्रेलर में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुलू नामक गृहिणी की भूमिका में हैं, जो अपने पति और बेटे के साथ रहती है और जीवन को रंगीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती है। स्थानीय रेडियो स्टेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं जीतने के बाद, सुलू आरजे बनने का सपना देखती है।
फिल्म के ट्रेलर में विद्या और उनके पति मानव कौल के रिश्ते को दिखाया गया है और इसमें लोकप्रिय गीत ‘हवा हवाई’ की भी कुछ झलकियां हैं।
ये भी पढ़े: एक KISS की प्रेमी जोड़े को मिली ऐसी सजा, जानकर दंग रह जायेंगे आप
ट्रेलर में नेहा धूपिया को एक रेडियो स्टेशन की प्रमुख बनाया गया है।
‘तुम्हारी सुलू’ 17 नवंबर को रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal