बिहार में तीसरे चरण के मतदान होने में कुछ ही समय बचा है ऐसे में प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं दिख रही है। वैसे आज शाम को प्रचार अभियान खत्म होने वाला है। वहीं आने वाले 7 नवम्बर को बिहार विधानसभा की 78 सीटों पर मतदान होने वाला है। इस बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। हाल ही में जद यू ने राजद और लोजपा पर ट्वीट करते हुए हमला किया है। जी दरअसल जद यू नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी और चिराग पर हमला करते हुए दोनों को नीचे दिखाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘बिहार में लालटेन की लौ बुझ गई है फिर चिराग की क्या बिसात है।’

आप देख सकते हैं उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि ‘जंगलराज के युवराज @yadavtejashwi के सिपहसालारों का चरित्र देखिए। उन्होंने जेल में बंद राजवल्लभ यादव और शहाबुद्दीन के नाम का जिक्र करते हुए कहा कल्पना कीजिए कि ये कैसा बिहार चाहते हैं।’ इसी के साथ उन्होंने चिराग पासवान को भी निशाने पर लेते हुए लिखा है-‘एनडीए की आँधी में जब लालटेन की लौ बुझ गई। फिर चिराग की क्या बिसात। इसे तो बुझना ही था। @iChiragPaswan के पास अब @yadavtejashwi जिंदाबाद करने के सिवा कोई चारा शेष नहीं फिलवक्त देखना लाजिमी है कि दिल्ली का रुख करते हैं या फिर अभिनय की काल्पनिक दुनिया में जहाँ फेल हो राजनीति का रुख किए।’
इन 15 जिलों में होगा तीसरे चरण का चुनाव – पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal