तीन सिम स्लॉट के साथ कूल पैड ने लॉन्च किया मेगा 3 और नोट 3S, जानें इसकी कीमत

note17-580x359नई दिल्लीः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूडपैड ने भारतीय बाजार में दो किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किए. जिनका नाम है कूलपैड मेगा 3 और नोट 3S जिसकी कीमत 6,999 रुपये और 9,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन 7 दिसंबर से एमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

कंपनी का मेगा 3 स्मार्टफोन तीन 4G सिम स्लॉट सपोर्ट करता है. एक सिम स्लॉट हाइब्रिड है जिसे एसडीकार्ड स्लॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 720 पिक्सल है. मेगा 3 में 1.25GHz क्वार्डकोर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा साथ ही 2 जीबी की रैम दी गई है. 16 जीबी मैमोरी वाले इस फोन की इंटरनल मैमोरी को बढ़ाया भी जा सकेगा.

इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया है. ये फोन 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फोन में 3,050mAh बैटरी दी गई.

कूलपैड इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैदय तेजुद्दीन ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मध्यम स्तर के खंड में बढ़ती मांग के मद्देनजर हमने दो नए किफायती डिवाइस उतारे हैं। नोट 3एस ने यूरोपियन इमेजिंग एंड साउंस एसोसिएशन का ‘वेस्ट बजट फोन’ का पुरस्कार जीता है.”

वहीं, नोट 3S में भी 5.5 इँच की 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720 पिक्सल है. इस फोन का प्रोसेसर मोगा 3 सो अलग है इस में 1.36GHz ऑक्टाकोर स्नैपडैगन 415 दिया गया है साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 2,500mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com