यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। तीन साल से जेल में बंद संजय चंद्रा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। संजय चंद्रा के पिता के कोरोना से संक्रमित होने की वजह से उन्हें अंतिरम जमानत दी गई है।
बता दें कि संजय चंद्रा के पिता 78 साल के हैं और उनके पिता कोविड-19 वायरस से ग्रसित हैं और वो आईसीयू में भर्ती है। सुप्रीम कोर्ट में पिता की तबीयत का हवाला देते हुए संजय चंद्रा को ये जमानत मिली है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने संजय चंद्रा के छोटे भाई को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने के लिए संजय चंद्रा को जमानत दी है लेकिन जेल में बंद छोटे भाई को जमानत देने से मना कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal